![](https://24newshdwaydasachka.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_2024-11-08-22-48-11-70_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-1024x583.jpg)
हर्षित अग्रवाल राजस्थान हेड
नावां:- नावां के राजकीय हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद विवाहिता की मौत हो जाने पर परिजनों व रिश्तेदारों ने इसे चिकित्सक की भारी गलती बताते हुए हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतका गीता देवी का डॉ. गोपाल ढाका द्वारा ईलाज किया जा रहा था। मृतका के भाई का आरोप है कि गलत दवाई के चलते उसकी बहन की तबियत बिगडऩे लगी। इसके बाद उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां ऑपरेशन के दौरान विवाहिता का तबियत बिगड़ गई व उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को कुमावत समाज के राजकुमार फौजी व राजाराम प्रजापति भी धरना स्थल पर पहुंचे तथा धरना स्थल पर बैठ गए। प्रशासनिक अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचे तथा समझाइश का हर संभव प्रयास किया। रात्रि करीब साढे सात बजे तक कोई हल नहीं निकल सका।
![](https://24newshdwaydasachka.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_2024-11-08-22-48-29-80_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-1024x577.jpg)
मृतका गीता देवी पत्नी राजेश कुमार को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को नावां शहर बंद का आह्वान किया गया। परिजनों का आरोप है कि गुरूवार को नावां चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर गोपाल ढाका की लापरवाही व गलत दवाईयां देने से गीता देवी प्रजापत की मौत हो गई, जिसको लेकर नावां का सर्वसमाज अस्पताल के सामने कल से ही धरनास्थल पर बैठा है, लेकिन अभी तक पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट थानाधिकारी द्वारा दर्ज नहीं की गई है और ना ही डॉक्टर ढाका को निलम्बित किया गया है। प्रशासन भी पीडि़त पक्ष का साथ नहीं देकर डॉक्टर को बचाने में लगा हुआ है। अत: सर्वसमाज संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि कल शनिवार को सम्पूर्ण नावां बंद रहेगा तथा सुबह 10 बजे अस्पताल के सामने विशाल आन्दोलन किया जाएगा।इलाज के दौरान गीता देवी की मौत के प्रकरण में…सर्व समिति से निर्णय लेकर धरना हुआ समाप्त…1. मेडिकल बोर्ड द्वारा टीम गठित कर शव पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 2. प्रशासन द्वारा 5 लाख रुपए तुरंत पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।3. राज्य सरकार को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा…।4. विशेष टीम द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी….।5. डॉक्टर को तुरंत प्रभाव से एपीओ करने के आदेश जारी किए जाएंगे…।6. परिवार के किसी भी सदस्य को योग्यता अनुसार प्रस्ताव बनाकर संविदा में नौकरी लगाई जाएगी।सभी बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की गई है।