Mon. Dec 23rd, 2024

➡️शराब पीकर वाहन चलाने वाले 07 लोगो, तीन सवारी वाले 10 लोगो एवं अलग-अलग धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 लोगो पर कोरिया पुलिस ने की कार्रवाई

By admin Nov 10, 2024

➡️कोरिया पुलिस का सख्त अभियान: यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज

विकाश कुमार बघेल छत्तीसगढ़ //

➡️कोरिया पुलिस की आमजनों से अपील, यातायात नियमों का पालन करें सड़क पर वांछित अनुशासन एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, बाजार में सड़क पर दिख रही अव्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओ की मृत्यु में कमी लाने के उद्देश्य से कोरिया पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सतत कार्यवाही की जा रही है। जिले भर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। इसी के साथ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिदिन एमव्ही एक्ट की कार्यवाही जारी है। यातायात नियमों का पालन न करने के कारण विभिन्न प्रकार की सड़क दुर्घटनाऐं होती रहती है, इससे जान-माल की क्षति भी होती है एवं सड़क के माध्यम से कई आपराधिक गतिविधियाँ भी होने की संभावना बनी रहती है।

इसके अलावा शहर में अवैध रूप से पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होता है, यातायात व्यवस्था बाधित होने के कारण आमजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में कोरिया पुलिस द्वारा विगत 03 दिनों के भीतर 34 लोगो के विरुद्ध एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमे यातायात टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी होने, वाहन का कागजात नहीं होने, वाहन में रिफलेक्टर का लगा न होने, वाहन में प्रदूषण प्रमाण पत्र का न होना, वाहन में नंबर अंकित न होना, बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी होने, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट के चलने, मोबाइल पर बात कर वाहन चलाने जैसे अनेक यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई है। जिससे सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के साथ आपराधिक गतिविधि पर रोकथाम की जा सके।

कोरिया पुलिस द्वारा लोक परलोक ढाबा के पास पॉइंट ड्यूटी लगाकर दिनांक 07 नवंबर को शराब पीकर वाहन चलाने वाले 07 लोगो के विरुद्ध एमव्ही एक्ट 185 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है, जिसे विधिवत न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं स्कूल पारा मेन रोड में दिनांक 08 नवंबर को दुपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 10 दुपहिया वाहन चालकों पर 128/194 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर 500₹-500₹ कुल 5000/- शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य धाराओं जैसे वाहन में नम्बर प्लेट नहीं होने, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चालने, प्रदूषण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने, आदेशों का पालन नहीं करने आदि के तहत् एमव्ही एक्ट की अलग-अलग धाराओं में 17 लोगो से 5600₹ समन शुल्क वसूल कर चालानी कार्यवाही भी की गई है।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कोरिया पुलिस के द्वारा सतत रूप से निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए, साथ ही कोरिया पुलिस को आये दिन मिल रही शिकायतों, समस्याओं एवं सड़क दुर्घटनाओ के मद्देनजर यातायात विभाग द्वारा और कड़ाई की जावेगी । अतः कोरिया पुलिस आमजनों से अपील करती है कि पुलिस का भरपूर सहयोग करें, यातायात अनुशासन और नियमों का पालन कर स्वयं एवं राहगीरों को सुरक्षित रखें।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *