24 न्यूज़ एचडी वाला सच का मंडल कार्यालय गोरखपुर उत्तर प्रदेश
गोरखपुर। चौरी चौरा थाना अंतर्गत ग्राम भोपा बाजार के नसरीन पत्नी स्वर्गीय सरफुद्दीन खाना खाकर छत पर सो रही थी 2 जून की रात करीबन 11:00 बजे सर्प ने डंस लिया बाएं पैर में जिससे उसकी मृत्यु हो गई। परिवार के लोग सदर हॉस्पिटल गोरखपुर ले गए जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। यह है कि गत सप्ताह से ही सांप के छोटे-छोटे बच्चे दर्जनों से अधिक दिखाई देते थे परिवार के लोगों ने उक्त छोटे-छोटे सांप के बच्चे को दर्जनों के लगभग मार दिया। नसरीन पत्नी स्वर्गीय सरफुद्दीन के पुत्र फ़ैज़ अहमद, जयेश अहमद यह भी है कि मृतक को एक 10 वर्षीय बच्ची जिसकी शादी नहीं हुई है। तहसील चोरी चोरा के अगल-बगल जंगल राज्य से गंदगी फैल गया है जिससे सांपों का बसेरा हो गया है।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर