गोरखपुर। तहसील दिवस चौरी चौरा। आज दिनांक 15 जून को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कल 165 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर एक भी शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं हो सका, तहसील चौरी चौरा अंतर्गत डुमरी खास निवासी शिवनाथ व उनकी पुत्री प्रीति अपने ऊपर मिट्टी का तेल चिड़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया पुलिस के प्रयास से यह हादसा चल गया। चौरी चौरा पुलिस घनश्याम वह विपक्षी राधेश्याम अश्वनी को पकड़ लिया तथा थाने ले गई। यह भी पता चला है कि विपक्षीगढ़ अपने-अपने घर पहुंच गए लेकिन घनश्याम ना थाने पर हैं और ना ही तो तहसील परिसर में ही और अब तक वह घर भी नहीं पहुंच पाए।
मामला जमीनी विवाद है शिवनाथ के पंच पुत्र हैं जिसमें राधेश्याम अश्वनी राकेश पुत्रगढ़ स्वर्गीय शिवनाथ आदमी घनश्याम की जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण कार्य कर ही रहे थे इस बाबत सोनबरसा चौकी पर दोनों पक्षों को बुलाया गया और कर दिया गया कि उक्त जमीन पर मकान का निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए पुलिस विभाग ने कह दिया लेकिन उपरोक्त लोग उक्त जमीन पर ही मकान का निर्माण कार्य करने लगे इन्हीं सब बात को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में घनश्याम ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया इनकी बात को ना सुने जाने पर घनश्याम हुआ उनकी पुत्री प्रीति अपने ऊपर मिट्टी का तेल चिड़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
न्याय घनश्याम को नहीं मिला बहुत प्रयास किया लेकिन किसी ने भी उनकी बात को नहीं सुना अनसुनी कर दिया गया इसी से नाखुश होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर