Mon. Dec 23rd, 2024

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला ज्योति का शव

By admin Jun 14, 2024

संग्रामपुर पुलिस समय रहते चेती होती तो बच सकती थी ज्योति की जान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा पांडेय का पुरवा गांव का मामला संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला ज्योति तिवारी का शव ज्योति के पिता ने लगाया हत्या का आरोप अमेठी अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव में आज 25 वर्षीय ज्योति तिवारी का शव फांसी के फंदे से संदिग्ध उपस्थितियों में लटकता हुआ मिला।

फाइल फोटो ज्योति

ज्योति के पिता का बयान और ज्योति के हस्ताक्षर से संग्रामपुर थाने में दिए गए शिकायत पत्र इस बात की गवाही दे रहे हैं की ज्योति और उसके पति के बीच में किसी न किसी बात को लेकर विवाद चला रहा था मामला अदालत में पहुंचने के साथ ही आए दिन मारपीट भी हुआ करती थी जिसकी शिकायत भी समय-समय पर ज्योति ने संग्रामपुर थाने में की ज्योति ने आखिरी शिकायत 17 मई 2024 को लिखित तहरीर के जरिए की जिसमें ज्योति ने मार पीट जान से मारने के प्रयास सहित तमाम आरोप लगाये लेकिन शायद जो अपेक्षाएं लेकर ज्योति संग्रामपुर थाने गई थी जो उम्मीद लेकर गई थी।

उस पर संग्रामपुर की पुलिस खरी नहीं उतर पाई और ज्योति ने आज मौत की जान चली गयी ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला पुलिस मौके पर पहुंच गई पंचनामा भरी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिता की तहरीर पर पति और सास पर मुकदमे भी दर्ज हो जाएंगे और इस कहानी का यही पर अंत हो जाएगा जब कि यह होना नहीं चाहिए यह सोचने का विषय है कि एक महिला कितना प्रताड़ित हुई की थाने से लेकर अदालत तक के चक्कर काटे पर कहीं से राहत न दिखी कि उसकी जान चली गयी।

ज्योति ने संग्रामपुर थाने में बार बार चक्कर लगा रही थी न्याय की गुहार कर रही थी तो पुलिस क्यों नहीं चेती 17 मई को ज्योति की तहरीर पर पुलिस की कार्यवाही कहां तक पहुंची पुलिस ने इस विवाद को कोई दिशा क्यों नहीं दिया जाना बचाने के लिए कदम क्यो नही उठाये जो आज एक महिला को अपनी जान चली गयी।इलाके के लोग दबी जुबान बता रहे हैं कि महिला बहुत बार थाने गयी पर सुनवाई नहीं हुई लोग यह भी कह रहे हैं कि अमेठी के कर्मठ पुलिस कप्तान अनूप कुमार सिंह को इस पहलू की जांच करानी चाहिए क्योकि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो ज्योति की जान बच सकती थी।उधर ज्योति के पिता ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *