ब्रेकिंग न्यूज अमेठी
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से
फाइल फोटो उर्मिला
युवती को गोली मारने की जानकारी मिलते पर परिजनों ने सड़क को किया जाम- अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के बड़गांव में एक लड़की की गोली मारकर हत्या करने की विरोध में परिजनों ने अमेठी किठावर मार्ग को जाम किया पूरा मामला कल दिन गुरुवार को संग्रामपुर क्षेत्र के छाछा के पूरे बढैवा नामक बाग में एक 35 वर्षीय लड़की उर्मिला पुत्री स्व. सहदेव मौर्य निवासी बडगांव का शव मिला था लेकिन पहचान रात्र में हुई ।
शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया इसमें गोली लगने की सूचना मिली परिजनों को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने अपने घर के पास अमेठी किठावर रोड को जाम कर दिया जिससे आने जाने वाले राहगीरों को समस्या होने लगी सूचना पर पहुंची थाना संग्रामपुर पुलिस परिजनों को समझने में लगी है और यह विश्वास दिलाने में लगी है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पड़कर जेल भेज दिया जाएगा।
वहीं मृतक उर्मिला की मां शांति वह उनकी बहन निशा ने आरोप लगाया की उर्मिला के साथ बलात्कार किया गया और गोली मार दी गई अपराधियों में डर नहीं है उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाय तभी अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतका के भाई ज्ञानेंद्र और प्रमोद रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में रहते हैं बहन के मरने की सूचना पाते ही लोग दिल्ली से घर आ रहे हैं। परिजनों ने कहा जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाता तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर संग्रामपुर थाना प्रभारी ईश नारायण मिश्रा कोतवाली अमेठी प्रभारी अमर सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात हैं।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी
जितेन्द्र विक्रम सिंह ब्यूरो चीफ अमेठी