ब्रेकिंग न्यूज़ अमेठी
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर अमेठी – लाश को 3 दिनों तक घर पर रखकर प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा किया है दर्ज़। पुलिस उप निरीक्षक सुरेश चंद्र की तहरीर पर संग्रामपुर थाने में मुकदमा किया गया है पंजीकृत। जिसमें 7 नामजद और 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा हुआ है दर्ज। जिसमें पुलिस प्रशासन को गुमराह करने एवं घनी बस्ती में तीन दिनों तक शव रखकर पब्लिक न्यूसेंस फैलाने, अपनी व्यक्तिगत एवं अनुचित मांग व लाभ के उद्देश्य से प्रदर्शन करने, पुलिस प्रशासन को भद्दी भद्दी गालियां देने तथा पुलिस से अभद्रता तथा बदतमीजी करने के आरोप में उपर्युक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया है दर्ज। बीते 30 जून 2024 को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे भुलई निवासी कंचन सिंह की अपने ही घर पर हुई थी मृत्यु।जिसमें परिजनों ने पड़ोस के ही कुछ लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस को दी थी तहरीर। जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा भी कर लिया था दर्ज।इसके बावजूद परिजन पोस्टमार्टम के उपरान्त शव को घर पर रखकर कर रहे थे धरना प्रदर्शन।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी